![Ukraine Conflict: रूस पर नाटो को भरोसा नहीं! रक्षा मंत्रियों की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/5d8c8f16e71c1dec95fe02c0f145d68b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ukraine Conflict: रूस पर नाटो को भरोसा नहीं! रक्षा मंत्रियों की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
ABP News
Ukraine Conflict Latest Updates: रूस ने बुधवार को कहा कि वह और अधिक सैनिकों तथा हथियारों को सैन्य अड्डों पर वापस ला रहा है. लेकिन, रूस के सैनिक वापस बुलाने पर अमेरिका को भरोसा नहीं है.
Nato Countries Plan On Ukraine Conflict: यूक्रेन की सीमा पर रूस की बढ़ती सैन्य मौजूदगी की पृष्ठभूमि में बुधवार को नाटो के सदस्य देशों ने पूर्वी यूरोप में स्थित अपने सदस्यों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए नये तरीके तलाशे. ब्रसेल्स स्थित नाटो मुख्यालय में दो दिनों तक चली रक्षा मंत्रियों की बैठक में चर्चा हुई कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला कर देता है तो ऐसी स्थिति में रूस के नजदीक और काला सागर के क्षेत्र में सैनिकों तथा उपकरणों/सजो-सामान को तत्काल कैसे भेजा और पहुंचाया जाए.
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और अन्य देशों के रक्षा मंत्रियों की इस बैठक में इस साल के अंत से संभवत: दक्षिण-पूर्वी यूरोप में सैनिकों की लंबे समय के लिए तैनाती करने की स्थिति पैदा होने पर क्या योजना होगी और उसे कैसे लागू किया जाएगा, इसपर भी चर्चा हुई. उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने अपने पांच हजार सैनिकों की पोलैंड और रोमानिया में तैनाती शुरू कर दी है.