![Ukraine Conflict: यूक्रेन के मसले पर और बढ़ा तनाव, अमेरिका ने यूक्रेन के लिए भेजी सैन्य मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/ddc073b2b91237233296d66f83ce71fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ukraine Conflict: यूक्रेन के मसले पर और बढ़ा तनाव, अमेरिका ने यूक्रेन के लिए भेजी सैन्य मदद
ABP News
US Military Aid: अमेरिका की ओर से यूक्रेन (Ukraine) के फ्रंटलाइन सैनिकों के लिए गोला-बारूद समेत करीब 2 लाख पाउंड की घातक हथियार सहायता भेजी गई. अमेरिकी दूतावास की ओर से ये जानकारी दी गई है.
Ukraine Conflict: यूक्रेन के मसले पर अमेरिका और रूस के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. यूक्रेन ( Ukraine) और रूस (Russia) की सीमा के पास तनाव के बीच अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य मदद ( US Military Aid) दी है. रूस की ओर से संभावित आक्रमण को देखते हुए यूक्रेन की रक्षा के लिए अमेरिकी सैन्य सहायता शुक्रवार रात से पहुंचनी शुरू हो गई है. अमेरिका ने यूक्रेन को घातक हथियारों की पहली खेप पहुंचाई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के फ्रंटलाइन सैनिकों के लिए गोला-बारूद समेत करीब 2 लाख पाउंड की घातक हथियार सहायता भेजी गई है. कीव में अमेरिकी दूतावास की ओर से ये जानकारी दी गई है.
यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य सहायता