Ukraine Conflict: अमेरिकी अधिकारी का दावा, रूस ने यूक्रेन बॉर्डर के पास 7000 सैनिक बढ़ाए
ABP News
US official On Russian Troops: अमेरिका ने चेतावनी दी कि सेना को वापस बुलाने की क्रेमलिन की घोषणा के बावजूद रूस ने यूक्रेन की सीमाओं के पास 7,000 सैनिक बढ़ा दिए हैं.
Russian Troops On Ukraine Border: अमेरिका ने चेतावनी दी कि सेना को वापस बुलाने की क्रेमलिन की घोषणा के बावजूद रूस ने यूक्रेन की सीमाओं के पास 7,000 सैनिक बढ़ा दिए हैं. अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के पास अपनी सेना को 7,000 सैनिकों तक बढ़ा दिया है. कुछ हाल ही में बुधवार तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि रूसियों द्वारा झूठे दावों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. क्रेमलिन आक्रमण के लिए बहाने का इस्तेमाल कर सकता है. अधिकारी सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं इसीलिए उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस से बातचीत के दौरान यह बात कही.
वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एबीसी न्यूज को बताया, "हमने पुलबैक (सेना को पीठे हटाना) नहीं देखा है." उन्होंने कहा, “वह (पुतिन) ट्रिगर पुल कर सकते हैं. वह आज ट्रिगर पुल कर सकते हैं. वह कल ट्रिगर पुल कर सकते हैं. वह अगले हफ्ते ट्रिगर पुल कर सकते हैं. अगर वह यूक्रेन के खिलाफ आक्रमण को फिर से शुरू करना चाहते हैं, तो सेनाएं वहां मौजूद हैं."