Ukraine संकट को देखते हुए भारत समेत कई सहयोगियों के साथ काम कर रहा है अमेरिका, व्हाइट हाउस ने किया दावा
ABP News
Ukraine Crisis: व्हाइट हाउस की डिप्टी प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे (Karine Jean-Pierre) ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने क्वाड पार्टनर्स के साथ रूस-यूक्रेन में बढ़े तनाव को लेकर चर्चा की
America On Russia-Ukraine Tensions: यूक्रेन मसले पर तनाव चरम पर है. इस बीच अमेरिका (America) ने कहा है कि वो यूक्रेन (Ukraine) पर मौजूदा खतरे को देखते हुए भारत समेत कई और सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहा है. एएनआई के मुताबिक व्हाइट हाउस (White House) ने सोमवार को कहा कि रूस की और यूक्रेन पर हमले की आशंका को लेकर अमेरिका भारत सहित अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस अहम मसले पर काम कर रहा है.
रूस पर क्वाड (Quad) के सर्वसम्मत निर्णय के बारे में पूछे जाने पर, व्हाइट हाउस की डिप्टी प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे (Karine Jean-Pierre) ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस क्षेत्र में हैं और उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच बढ़े तनाव पर चर्चा की. जीन-पियरे ने कहा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस खतरे पर भी चर्चा की है कि रूस की आक्रामकता न केवल यूक्रेन के लिए बल्कि पूरे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए खतरा है.