
Ukraine संकट के बीच ब्लैक सी पहुंचे रूस के कई युद्धपोत, क्या अमेरिका से भिड़ने के मूड में हैं पुतिन?
ABP News
Ukraine Russia Standoff: सूत्रों के मुताबिक रूस अपने मित्र देशों के साथ तेजी से युद्धाभ्यास कर रहा है. अमेरिका और नाटो (NATO) को जवाब देने के लिए रूस के 6 युद्धपोत ब्लैक सी पहुंच गए हैं.
Ukraine Russia Tensions: यूक्रेन के मुद्दे पर तनाव काफी बढ़ गया है. एक तरफ रूस यूक्रेन (Ukraine ) पर आक्रमण के लिए अपने सैनिकों को तैनात कर रहा है तो वही अमेरिका (America) यूक्रेन की मदद और रूस को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहा है. रूस अपने मित्र देशों के साथ तेजी से युद्धाभ्यास भी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक रूसी नौसेना (Russian Navy) भी पूरी तरह से तैयार है और उसके 6 युद्धपोत (Warships) अब ब्लैक सी (Black Sea) पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि अमेरिका और नाटो के खिलाफ जंग की कार्रवाई के दौरान ये युद्धपोत अहम भूमिका निभा सकते हैं.
ब्लैक सी पहुंचे रूस के कई युद्धपोत