![Ukraine में फंसे भारतीयों को निकालने में जुटी सरकार, आज हंगरी और रोमानिया जाएंगे Air India के दो विमान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/04/18073551/2-air-india-to-impose-fine-on-unruly-passengers-ranging-from-rs-5-to-rs-15-lakh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ukraine में फंसे भारतीयों को निकालने में जुटी सरकार, आज हंगरी और रोमानिया जाएंगे Air India के दो विमान
ABP News
Russia Ukraine War: भारतीय सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंच गये हैं, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जायेंगे, ताकि उन्हें एअर इंडिया की इन दो उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा सके.
Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूस के हमलों का आज तीसरा दिन है. वॉर जोन में अभी भी करीब 20 हजार भारतीय फंसे हुए हैं. आज एअर इंडिया यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए अपनी तीन उड़ानें रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट और एक उड़ान हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट भेजेगा. भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंच गये हैं, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जायेंगे, ताकि उन्हें एअर इंडिया की इन दो उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा सके.
यात्री विमानों के परिचालन के लिए यूक्रेन का वायु क्षेत्र बंद
More Related News