Ukraine के राष्ट्रपति ने ठुकराया अमेरिका का प्रस्ताव, कहा- मुझे गोला-बारूद चाहिए, सलाह नहीं
ABP News
Russia- Ukraine War: जेलेंस्की ने शनिवार को एक वीडियो में कहा कि फर्जी खबरों पर ध्यान न दें और वह अब भी कीव में हैं. उन्होंने कहा, “मैं यहीं हूं. हमने हथियार नहीं डाले हैं.
Russia- Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने राजधानी कीव से निकलने का अमेरिका का प्रस्ताव ठुकरा दिया और कहा कि उन्हें लड़ने के लिए गोला-बारूद चाहिए न कि “वहां से जाने के लिए वाहन.” जेलेंस्की ने रूस के आक्रमण से अपने देश को बचाने के लिए लड़ने का संकल्प भी लिया.
उन्होंने यूक्रेन के लोगों से कहा कि राजधानी अब भी उनके नियंत्रण में है और देश की सेनाओं ने सफलतापूर्वक शत्रु सेना को जवाब दिया है. ब्रिटेन में यूक्रेन के दूतावास के अनुसार, जेलेंस्की ने अमेरिका से कहा, “लड़ाई यहां हो रही है. मुझे गोला-बारूद चाहिए न कि सलाह...’’ दूतावास के ट्वीट का हवाला देते हुए शनिवार को सीएनएन की खबर में कहा गया, “यूक्रेन के लोगों को अपने राष्ट्रपति पर गर्व है.”