Ukraine के प्रमुख शहर Mariupol में भीषण लड़ाई, रूसी बमबारी से जीवित बचे लोगों की हो रही है भूख से मौत
ABP News
यूक्रेन की समाचार एजेंसी ने दावा किया है कि दोनेत्सक प्रशासन के प्रमुख पावलो किरिलेंको ने कहा कि हजारों निवासी जो रूसी हमलों से बचने में कामयाब रहे अब भूख से मर रहे हैं.
पिछले महीने 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था. आज रूस-यूक्रेन युद्ध का 25वां दिन है. यूक्रेन के कई शहरों में लगातार लड़ाई जारी है. रूस ने यूक्रेन के शहर मारियुपोल को चारों तरफ से घेर रखा है और वहां लगातार लड़ाई जारी है.
यूक्रेन की समाचार एजेंसी द कीव इंडिपेंडेंट ने दावा किया है कि दोनेत्सक सैन्य-नागरिक प्रशासन के प्रमुख पावलो किरिलेंको ने कहा कि हजारों मारियुपोल निवासी जो रूसी हमलों से बचने में कामयाब रहे कब्जे वाले मानहुशी और मेलेकिन में भूख से मर रहे हैं. रूसी सेनाओं ने उनको भोजन, पानी और सुरक्षित मार्ग प्रदान करने से इनकार कर दिया है.
More Related News