
UKPSC Lower PCS Answer Key 2021 Released: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने जारी की यूकेपीएससी लोअर पीसीएस परीक्षा 2021 की आंसर-की, ऐसे करें चेक
ABP News
UKPSC Lower PCS Answer Key 2021 Released: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूकेपीएससी लोअर पीसीएस परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी कर दी है. इस वेबसाइट से करें चेक.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यूकेपीएससी लोअर पीसीएस परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी कर दी है. अगर आपने भी ये परीक्षा दी हो तो यूकेपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ukpsc.gov.in कैंडिडेट्स ध्यान दें कि आंसर-की रिलीज होने के साथ ही ऑब्जेक्शन की विंडो भी खोल दी गई है. अगर आपको किसी सवाल पर आपत्ति करनी है तो इस ऑब्जेक्शन विंडो से बताए गए प्रारूप में आपत्ति कर सकते हैं.
प्री परीक्षा की है आंसर-की –
More Related News