UKL: मुंबई नहीं अब लखनऊ में होगी अल्टीमेट कराटे लीग, 12 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल
ABP News
Ultimate Karate League: 3 दिसंबर से 12 दिसंबर तक लखनऊ में बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में अल्टीमेट कराटे लीग (UKL) का आयोजन होगा. इसमें कुछ छह टीमें हिस्सा लेंगी.
Ultimate Karate League: कराटे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के उद्देश्य से शुरू की गई अल्टीमेट कराटे लीग (UKL) का आयोजन इस बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगा. यह जानकारी रविवार को इंडीयन प्रोफ़ेसनल कराटे काउन्सिल (आईपीकेसी) के अध्यक्ष सेंसई सिन्हा ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने आयोजन के समर्थन के लिए यूपी सरकार और यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन को धन्यवाद दिया. इस मौके पर विश्व निकाय के निदेशक पीटर सुजा ने कहा कि लीग की सफल मेजबानी से लखनऊ को 2024 विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी का अधिकार जीतने में मदद मिलेगी.
सिन्हा ने कहा कि उत्तर प्रदेश, भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और पिछले कुछ वर्षों में यह अविश्वसनीय रूप से बदल गया है. सरकार के पर्याप्त समर्थन के कारण लखनऊ एक प्रमुख खेल प्रधान शहर के रूप में उभर रहा है. प्रदेश में हो रहे सकारात्मक बदलाव की वजह से ही लीग को मुंबई से लखनऊ स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि विश्व के सभी कॉम्बैट स्पोर्ट्स जैसे बॉक्सिंग, कुश्ती आदि खेलों में सिर्फ व्यक्तिगत मैच ही होते हैं, लेकिन UKL एक अनूठा मैच प्रारूप है, जिसने व्यक्तिगत खेल को टीम स्पोर्ट में बदल दिया है. जहां एक खिलाड़ी को तीन विरोधियों का एक साथ सामना करना पड़ता है. मैचों के तीन सेट 45 मिनट में पूरे होते हैं, जिसमें स्लो-मोशन और कमर्शियल ब्रेक शामिल हैं. केवल नॉकडाउन तकनीक ही स्कोर दर्ज करता है. प्रत्येक टीम में 5 पुरुष और 1 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. ड्रा की स्थिति में महिला व्यक्तिगत मैच अंतिम परिणाम तय करता है.