UK Relaxes Covid Travel: ब्रिटेन ने भारत को ‘रेड’ सूची से निकाल ‘एम्बर’ सूची में डाला
ABP News
UK Relaxes Covid Travel: अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए ब्रिटेन के ‘ट्रैफिक लाइट सिस्टम’ के तहत ‘एम्बर’ सूची वाले देशों से आने वाले लोगों को घर में 10 दिन पृथक-वास में रहना होता है.
UK Relaxes Covid Travel: ब्रिटेन ने कोविड-19 की यात्रा संबंधी पाबंदियों में बदलाव करते हुए भारत को ‘रेड’ सूची से निकाल कर ‘एम्बर’ सूची में डाल दिया है. इसके तहत भारत से आने वाले वे यात्री जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है, उन्हें अब 10 दिन होटल में पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं होगी. ‘एम्बर’ सूची का क्या मतलब है?More Related News