UK PM visit: फ्री ट्रेड को लेकर मोदी-जॉनसन में हुई बात, यूक्रेन-रूस युद्ध पर विराम लगने पर जताई सहमति
AajTak
भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों के बीच दिल्ली में शुक्रवार को अपने-अपने देश के विकास और यूक्रेन-रूस के बीच हो रहे युद्ध पर उपजे वैश्विक तनाव पर भी बातचीत हुई. ब्रिटिश पीएम का भारत दौरा व्यापारिक साझेदारी को बढ़ाने की पहल है, जिसमें फ्री ट्रेड एग्रीमेंट सबसे बड़ा मुद्दा है.
भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से दूसरे दिन दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों देशों के संबंधों को मजबूती देने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई. दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को साकार बनाने को लेकर भी बात हुई. इस पर दोनों देशों की टीमें काम कर रही हैं. इस साल के अंत तक इसको पूरा कर लिया जाएगा.
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो जाने से दो देशों के बीच कई तरह की छूट के साथ आयात और निर्यात शुरू हो जाएगा. दोनों देशों के बीच निर्यात होने वाला सामान सस्ता हो जाएगा, जिससे बिक्री बढ़ेगी और इससे दोनों देशों को लाभ मिलेगा. पिछले कुछ समय में भारत ने UAE और ऑस्ट्रेलिया के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पूरा किया है.
'यूक्रेन-रूस में युद्ध रुके, बातचीत से सुलझे मामला'
पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच यूक्रेन-रूस के बीच हो रहे युद्ध पर उपजे वैश्विक तनाव पर भी बातचीत हुई. दोनों देशों ने यूक्रेन में युद्ध विराम और बातचीत से मामला सुलझाने के लिए सहमति जताई. इसके अलावा रक्षा क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने को लेकर भी दोनों देशों के बीच बातचीत हुई.
भारत में आधुनिकीकरण की योजना पर हुई बात
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी की भारत में हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण की योजनाओं और नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के बारे में भी बात हुई. भारत और ब्रिटेन के संबंधों को नई दिशा देने के लिए रोडमैप 2030 शुरू किया था, इस दौरे में इसी रोडमैप का रिव्यू किया गया और भविष्य के लिए कुछ लक्ष्य तय किए गए.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...
आज तक के खास क्राइम शो 'वारदात' के 20 साल पूरे हो चुके हैं. 22 नवंबर 2004 को वारदात शो की नींव रखी गई थी. तब से देश-दुनिया की क्राइम से हर जुड़ी खबरें को आज तक संवाददाता शम्स ताहिर खान ने दुनिया के सामने रखी. 20 सालों में टेक्नोलॉजी ने कैसे क्राइम, क्रिमिनल, क्राइम इनवेस्टिगेशन सब कुछ बदल डाला. देखें वीडियो में.
12वीं की छात्रा के साथ कोचिंग सेंटर मालिक ने किया बलात्कार, हंगामे के बीच पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब अलीगढ़ के कुवारसी इलाके के सुरेंद्र नगर में मौजूद कोचिंग सेंटर के बाहर छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों का एक ग्रुप इकट्ठा हुआ और सेंटर के मालिक धनंजय पर संगीन आरोप लगाया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.