UK Election 2022: कर्णप्रयाग विधानसभा सीट बन सकती है बीजेपी के लिए सिरदर्द, जानें पार्टी किसे दे सकती है यहां से मौका
ABP News
कर्णप्रयाग विधानसभा सीट बीजेपी के लिए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है.वर्तमान विधायक सुरेन्द्र सिह नेगी के अस्वस्थ होने के चलते किसे टिकट मिलेगा यह चर्चा का विषय है.
UK Assembly Election 2022: उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. विधानसभा चुनावों को लेकर चमोली जिले की कर्णप्रयाग सीट सबसे रोचक बनती जा रही है. यहां भारतीय जनता पार्टी में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने टिकट की दावेदारी कर पार्टी के लिए एक अनार सो बीमार सी स्थिति पैदा कर दी है. जो कि आने वाले समय मे पार्टी के लिए सिर दर्द भी बन सकता है. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है जिन लोगो को कभो हमने देखा तक नही वे पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.
कर्णप्रयाग में बीजेपी किसे देगी मौका कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर वर्तमान भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिह नेगी के अस्वस्थ होने के चलते भाजपा में टिकट के दावेदारो की लंबी फेहरिस्त से प्रदेश नेतृत्व की चिंता भी बढ़ सकती है. क्योंकि यहां दावेदारों की संख्या अन्य विधानसभाओं की अपेक्षा बहुत अधिक हो रही है. इतना ही नहीं यहां इसबार जातीय समीकरण भी जीत के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.