UK से वेंटीलेटर समेत महत्वपूर्ण मेडिकल सप्लाई आज सुबह भारत पहुंची
The Quint
covid uk medical supply: UK से वेंटीलेटर समेत महत्वपूर्ण मेडिकल सप्लाई आज सुबह भारत पहुंची, 100 वेंटीलेटर और 95 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की मदद आई, medical supplies including ventilators and oxygen concentrators from united kingdome arrives in india
भारत में बढ़ते कोविड संकट के बीच यूके से महत्वपूर्ण मेडिकल सप्लाई दिल्ली पहुंच गई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि यूनाइटेड किंगडम से सप्लाई 27 अप्रैल की सुबह भारत आई. मंत्रालय ने कहा कि 100 वेंटीलेटर और 95 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर समेत कई मेडिकल उपकरण की मदद आई है.लुफ्थांसा एयरलाइन की एक फ्लाइट 27 अप्रैल की तड़के सुबह सप्लाई लेकर दिल्ली पहुंची. विदेश मंत्रालय के प्रवकत अरिंदम बागची ने एयरक्राफ्ट से मेडिकल उपकरणों को उतारने की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. बागची ने ट्विटर पर लिखा, "अंतरराष्ट्रीय सहयोग चालू है! यूनाइटेड किंगडम से महत्वपूर्ण मेडिकल सप्लाई के शिपमेंट की सराहना करते हैं. 100 वेंटीलेटर और 95 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर समेत ये सप्लाई आज सुबह पहुंची."International cooperation at work! Appreciate the shipment of vital medical supplies from ð¬ð§ including 100 ventilators & 95 oxygen concentrators that arrived early this morning. pic.twitter.com/MBZFwSn4cH— Arindam Bagchi (@MEAIndia) April 27, 2021 नई दिल्ली स्थिति ब्रिटिश हाई कमीशन के मुताबिक, इस हफ्ते कुल नौ एयरलाइन कंटेनर भरकर सप्लाई भारत आने वाली है. इसमें 495 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, 120 नॉन-इनवेसिव वेंटीलेटर और 20 मैनुअल वेंटीलेटर शामिल हैं.कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत को अपना बड़ा साझेदार बताते हुए ब्रिटिश मीडिया से कहा, "हम इस पर विचार कर रहे हैं कि कोरोना संकट में फंसे भारत के लोगों की क्या मदद कर सकते हैं." उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन वेंटीलेटर और अन्य उपकरणों को लेकर भारत की मदद करेगा.भारत में कोरोना का कहरभारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से कहर जारी है. देश में रोजाना लाखों नए संक्रमण केस सामने आ रहे हैं. 27 अप्रैल को नए मामलों में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन फिर भी ये तीन लाख से ज्यादा हैं. पिछले 24 घंटों में 3,23,144 नए मामले दर्ज हुए हैं.वहीं, एक दिन में 2771 मौतें हुई हैं. अब देश में कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है. 26 अप्रैल को दुनिया में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना केस भारत में दर्ज हुए थे. देश में 3,52,991 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए थे और 2812 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवाई थी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News