UK में होने वाली कोबरा वॉरियर्स एक्सरसाइज में शामिल नहीं होगी वायुसेना, रूस-यूक्रेन वॉर के बाद भारत का फैसला
ABP News
कोबरा वॉरियर एक्सरसाइज में दुनियाभर की सर्वश्रेष्ठ वायुसेनाओं के फाइटर जेट्स (Fighter Jet) के साथ लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस (LCA Tejas) भी हिस्सा लेने जा रहा था.
रूस और यूक्रेन में जारी खूनी जंग के बीच भारत ने ब्रिटेन में कोबरा वॉरियर्स एक्सरसाइज (Cobra Warrior Exercise 2022) में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. यूके में होने वाली कोबरा वॉरियर्स एक्सरसाइज में भारतीय वायुसेना (IAF) हिस्सा नहीं लेगी. रूस और यूक्रेन में जंग (Russia Ukraine War) के बीच दुनियाभर में बने तनाव के माहौल के बाद भारत सरकार ने ये फैसला लिया है.
बता दें कि स्वदेशी फाइटर जेट, एलसीए तेजस पहली बार देश से बाहर किसी इंटरनेशनल मिलिट्री एक्सरसाइज कोबरा वॉरियर एक्सरसाइज में हिस्सा लेने जा रहा था. भारतीय वायुसेना के पांच एलसीए तेजस लड़ाकू विमान उड़ान भरकर इंग्लैंड के वैडिंगटन एयरबेस पहुंच रहे थे. ये एक्सरसाइज 6 मार्च से 27 मार्च तक होना था.