
UK में कोरोना वायरस के 'डेल्टा वैरियंट' के 35 हजार से ज्यादा मामले, 'लैंब्डा' की जांच में जुटी एजेंसियां
NDTV India
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरियंट से संक्रमण के पिछले सप्ताह 35,204 और मामले आए. इसके साथ ही यहां वायरस के इस वैरियंट से संक्रमितों की कुल संख्या 1,11,157 हो गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को साप्ताहिक आंकड़े जारी करते हुए बताया कि एक सप्ताह में डेल्टा टाइप के मामलों में 46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप की पहचान सबसे पहले भारत में हुई थी.
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरियंट से संक्रमण के पिछले सप्ताह 35,204 और मामले आए. इसके साथ ही यहां वायरस के इस वैरियंट से संक्रमितों की कुल संख्या 1,11,157 हो गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को साप्ताहिक आंकड़े जारी करते हुए बताया कि एक सप्ताह में डेल्टा टाइप के मामलों में 46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप की पहचान सबसे पहले भारत में हुई थी. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने बताया कि कुल मामलों में से 42 मामले डेल्टा एवाई.1 सब वैरियंट के आए हैं, जिसे डेल्टा प्लस के नाम से भी जानते हैं और कुछ इलाकों में इसके अधिक फैलने की आशंका है.More Related News