![UK में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लेने वाले 7 लोगों की ब्लड क्लॉटिंग होने के बाद मौत : मेडिकल रेगुलेटर](https://c.ndtvimg.com/2021-04/18dhgdm8_astrazeneca-650_625x300_04_April_21.jpeg)
UK में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लेने वाले 7 लोगों की ब्लड क्लॉटिंग होने के बाद मौत : मेडिकल रेगुलेटर
NDTV India
यूके के मेडिकल रेगुलेटर ने बताया है कि उन 30 लोगों में से सात लोगों की मौत हो गई है, जिनके शरीर में Oxford-AstraZeneca वैक्सीन लेने के बाद खून के थक्के जम गए थे. इन घटनाओं को देखते हुए कई यूरोपीय देशों ने इस वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.
यूके के मेडिकल रेगुलेटर ने बताया है कि देश में उन 30 लोगों में से सात लोगों की मौत हो गई है, जिनके शरीर में Oxford-AstraZeneca वैक्सीन लेने के बाद खून के थक्के जम गए थे. नियामक संस्था ने शनिवार को मौतों की बात स्वीकार की थी. उसका यह बयान तब आया है, जब वैक्सीन का खून के थक्के बनने की घटनाओं संबंध को लेकर आशंकाएं उठ रही हैं और इसे देखते हुए कई यूरोपीय देशों ने इस वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.More Related News