UK: प्रिंस फिलिप की 99 साल की उम्र में मौत, विंडसर महल में ली आखिरी सांस
Zee News
प्रिंस फिलिप ब्रिटेन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक राजा या रानी के पति या पत्नी की भूमिका में रहने वाले व्यक्ति भी थे. उन्होंने सबसे ज्यादा उम्र पाई.
लंदन: ब्रिटेन के शाही घराने के सबसे वरिष्ठ सदस्य और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप की मौत हो गई. वो 99 साल के थे. उन्होंने शाही विंडसर महल में अपनी आखिरी सांसें ली. प्रिंस फिलिप को ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग भी कहा जाता था, क्योंकि ये उनकी आधिकारिक पदवी थी. अब महारानी एलिजाबेथ शाही परिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं. डेलीमेल की खबर के मुताबिक, प्रिंस फिलिप आखिरी बार साल 2017 में सार्वजनिक तौर पर नजर आए थे. इसके बाद से उन्होंने सार्वजनिक जीवन से दूरी बना ली थी. वो लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और विंडसर पैलेस में ही रहा करते थे. विंडसर पैलेस के अलावा वो महारानी विक्टोरिया के नॉर्फॉक स्थित निजी सैंड्रिंघम इस्टेट तक ही सीमित रहते थे. पिछले महीने वो 28 दिनों तक सीने में संक्रमण की वजह से अस्पताल में रहे थे और फिर महल में लौट आए थे.More Related News