
UK: पूरा वैक्सीनेशन करवा चुके लोग भी डेल्टा वेरिएंट के चलते अस्पताल में भर्ती
The Quint
COVID-19| इंग्लैंड में वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को कहा कि सैकड़ों लोगों के संक्रमित होने के बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, Scientists said on Friday that hundreds of people have been hospitalized in England since they got infected.
इंग्लैंड (England) में पूरा वैक्सीनेशन करवा चुके सैकड़ों लोग अत्याधिक संक्रामक कोरोनावायरस वेरिएंट- डेल्टा (Delta Coronavirus Variant) की चपेट में आ गए हैं. वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को कहा कि सैकड़ों लोगों के संक्रमित होने के बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अपने नए कोविड-19 अपडेट में, पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने भी चेतावनी दी थी कि शुरुआती संकेत में ऐसा देखा गया है कि जिन लोगों को टीका लगाया गया है, वे भी उतनी ही आसानी से डेल्टा स्ट्रेन को प्रसारित कर सकते हैं जैसे की बिना टीका लगाए गए लोग.पीएचई (PHE) के आंकड़ो के मुताबिक, 19 जुलाई से 2 अगस्त तक, डेल्टा संस्करण के साथ अस्पताल में भर्ती 1,467 लोगों में से 55.1 प्रतिशत का टीकाकरण नहीं हुआ था. जबकि 34.9 प्रतिशत या 512 लोगों को दो खुराक मिली थी.यूके की लगभग 75 प्रतिशत वयस्क आबादी को अब तक दो शॉट मिले हैं.यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के मुख्य कार्यकारी जेनी हैरीज ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने के आंकड़े दिखाते हैं कि "एक बार फिर यह कितना महत्वपूर्ण है कि हम सभी वैक्सीन की दोनों खुराक प्राप्त करने के लिए आगे आएं."ADVERTISEMENTजेनी हैरीज ने आगे कहा, "हालांकि, हमें यह भी याद रखना चाहिए कि टीके सभी जोखिमों को समाप्त नहीं करते हैं: COVID-19 से अस्वस्थ होना और दूसरों को संक्रमित करना अभी भी संभव है."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 07 Aug 2021, 11:53 AM IST...More Related News