Ujjwala Yojana 2.0: सीएम योगी बोले- उज्जवला योजना से हुई महिलाओं की गरिमा और स्वास्थ्य की रक्षा
ABP News
पीएम नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम योगी ने जनता को संबोधित भी किया.
Ujjwala Yojana 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया. योजना की शुरुआत यूपी के महोबा जिले के लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन सौंपकर हुई. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े. कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुछ लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की. लाभार्थियों से किया पीएम मोदी ने संवादमोदी ने सबसे पहले उत्तराखंड की लाभार्थी बूंदी देवी से बात की. बूंदी देवी ने योजना के तहत मिले एलपीजी कनेक्शन से आए जिंदगी में बदलाव के अनुभव को साझा किया. बूंदी देवी ने बताया कि एलपीजी कनेक्शन मिलने से समय की काफी बचत हुई है. साथ ही वो अपने बीमार पिता की भी देखपाल कर पाती हैं.More Related News