
Ujjwala Yojana: ये कागज हैं पास तो आपको फ्री में मिल सकता है LPG सिलेंडर
Zee News
Ujjwala Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत देश की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है, ताकि वे धुएं से मुक्ति पा सकें.
Ujjwala Yojana: अगर आप भी उज्ज्वला योजना (Ujjwala Scheme) का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी हैं. इनके बिना आप इस स्कीम के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे और आपको मुफ्त सिलेंडर (Free Cylinder) का लाभ नहीं मिल पाएगा. यहां हम आपको इन जरूरी दस्तावेजों के बारे में बता रहे हैं, लेकिन इससे पहले इस योजना के बारे में जान लें. 1 करोड़ फ्री गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने साल 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत देश की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन (Gas Connection) उपलब्ध कराना है, ताकि वे धुएं से मुक्ति पा सकें. वहीं, 25 अगस्त से उत्तर प्रदेश (UP) में उज्जवला योजना 2.0 (Ujjwala Yojana 2.0) की शुरुआत हुई. जहां पहले चरण में देश की करीब 8 करोड़ महिलाओं को धुएं से आजादी मिली, वहीं योजना के दूसरे चरण में राज्य की करीब 20 लाख महिलाओं को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य है. वहीं, देशभर में 1 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य तय किया गया है.More Related News