
Ujjain News: भगवान महाकाल के श्रद्धालुओं को सुविधा की खातिर जिला प्रशासन ने बनाया ये प्लान
ABP News
Ujjain News: भगवान महाकाल के दरबार में आनेवाले श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने के लिए उज्जैन जिला प्रशासन 152 मकानों को अधिग्रहित करने में जुटा है.
Ujjain News: भगवान महाकाल के दरबार में आनेवाले श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने के लिए उज्जैन जिला प्रशासन 152 मकानों को अधिग्रहित करने में जुटा है. अधिग्रहण के दौरान 98 करोड़ मुआवजा भी वितरित किया जाएगा. महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना का कार्य तेजी से चल रहा है. इसके तहत मंदिर के पास महाकाल घाटी की ओर 152 मकानों को अधिग्रहित करने की योजना है.
योजना में 98 करोड़ मुआवजे का भुगतान होगा. कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को शिखर दर्शन और प्रतिदिन आने वाले भक्तों को सुविधाजनक दर्शन के लिए मकानों का अधिग्रहण किया जा रहा है. अधिग्रहण 13145 वर्ग मीटर में किया जा रहा है. महाकालेश्वर मंदिर के धार्मिक आयोजनों को लेकर भी ये अधिग्रहण काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. गौरतलब है कि सावन-भादो के साथ-साथ कार्तिक और अगहन मास में भगवान महाकाल की सवारी निकलती है, ऐसी स्थिति में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिग्रहण के बाद विशेष सुविधाएं मिलेगी.