
Ujjain News: उज्जैन में रेल दुर्घटना को अंजाम देने की साजिश नाकाम, वक्त रहते पटरियों से हटाए गए पत्थर
ABP News
Ujjain News: उज्जैन में लालपुल के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने रेल की पटरी पर पत्थर रखकर दुर्घटना को अंजाम देने की साजिश की थी. गनीमत रही कि रेलवे कर्मचारियों ने पत्थरों को ट्रैक से हटा दिया.
Ujjain News: उज्जैन में लालपुल के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने रेल की पटरी पर पत्थर रखकर दुर्घटना को अंजाम देने की साजिश की थी. गनीमत रही कि समय रहते रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने पत्थरों को हटाकर साजिश नाकाम कर दिया. घटना के बाद रेलवे पुलिस फोर्स भी सचेत हो गई है. उज्जैन रेलवे स्टेशन से लालपुल ब्रिज के पास डाउन लाइन की पटरियों पर पत्थर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने जमा दिए थे. इसके अलावा पटरियों के बीच भी पत्थर रख दिए गए थे ताकि सिग्नल के इंतजामों पर भी गड़बड़ी की जा सके.
रेल पटरी पर पत्थर रखकर दुर्घटना की थी साजिश?
More Related News