
Ujjain News: उज्जैन में बेगम बाग कॉलोनी के 17 मकानों को तोड़ने का आदेश, जानिए क्या है मामला?
ABP News
Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना में 17 मकानों ने बाधा खड़ी कर दी है. उज्जैन जिला प्रशासन ने इसे तोड़ने के निर्देश दिए हैं लेकिन मकान मालिक हटने को तैयार नहीं हैं..
Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना (Mahakaleshwar Temple Expansion Plan) में 17 मकानों ने बाधा खड़ी कर दी है. उज्जैन जिला प्रशासन ने इसे तोड़ने के निर्देश दिए हैं लेकिन मकान मालिक हटने को तैयार नहीं हैं. दरअसल महाकालेश्वर मंदिर के आसपास विस्तारीकरण का काम चल रहा है. योजना पर लगभग साढ़े सात सौ करोड़ रुपए खर्च होना है. पहले फेज में साढ़े तीन सौ करोड़ की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. इस योजना में कई बाधा सामने आ रही है. पूर्व में महाकाल मंदिर समिति की तरफ से 57 मकानों को हटाया गया था. अब एक बार फिर बेगम बाग कॉलोनी के 17 मकानों को हटाने के लिए निर्देश जारी हो गए हैं.
सर्द मौसम में मकान खाली करने के निर्देश