
Ujjain News: उज्जैन में कोरोना पर लापरवाही पड़ेगी भारी, गाइडलाइन के उल्लंघन पर तय की गई ये सजा
ABP News
Ujjain News: उज्जैन में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर स्पॉट फाइन के साथ-साथ FIR भी दर्ज की जाएगी. गाइडलाइन का पालन करवाने के लेकर नोडल अधिकारी भी तय कर दिए गए हैं.
Ujjain News: उज्जैन में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीच क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में अहम फैसला लिया गया है. इसके तहत कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर स्पॉट फाइन के साथ-साथ FIR भी दर्ज की जाएगी. गाइडलाइन का पालन करवाने के लेकर नोडल अधिकारी भी तय कर दिए गए हैं. आज बृहस्पति भवन में सांसद अनिल फिरोजिया, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, कलेक्टर आशीष सिंह की अगुवाई में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई. बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अहम फैसले लिए गए. इसमें खासतौर पर गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की बात कही गई.
उज्जैन में कोरोना स्क्वॉड गठन का आदेश जारी