
UGC Fake Notice: ऑफलाइन परीक्षाएं कराने को लेकर यूजीसी ने नहीं जारी किया कोई आदेश, फेक नोटिस हो रहा है सर्कुलेट, जानें डिटेल्स
ABP News
Fake Offline Exam Notice: यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं ऑफलाइन कराने को लेकर यूजीसी का फेक नोटिस हो रहा है सर्कुलेट. जानें क्या है पूरा मामला.
इस बार यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेस में फाइनल परीक्षाएं कैसे होंगी इस बात को लेकर स्टूडेंट्स में काफी कंफ्यूजन है. दरअसल कोरोना के केसेस वापस बढ़ने से यह समस्या पैदा हुई है. पिछले साल जहां चीजें साफ थी कि परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित की जाएंगी वहीं इस साल इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति है. जहां कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स चाहते हैं की परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाए वहीं कुछ कॉलेजस का मानना है कि परीक्षाएं ऑफलाइन कराई जा सकती हैं. कई जगहों पर इस बात को लेकर कोई भी निर्णय नहीं आया है कि परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन लेकिन स्टूडेंट्स के इस कन्फ्यूजन का फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्व इस बाबत फेक नोटिस सर्कुलेट कर रहे हैं.
हाल ही में इंटरनेट पर यूजीसी के नाम से एक फेक नोटिस सर्कुलेट किया जा रहा है जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि इस बार के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के फाइनल एग्जाम ऑफलाइन आयोजित किए जाएंगे.