![UGC: यूजीसी ने ऑफलाइन क्लासेस के लिए दिखायी हरी झंडी, सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में फिर लौटेंगे छात्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/68d19b096896479836ebf97add2004df_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UGC: यूजीसी ने ऑफलाइन क्लासेस के लिए दिखायी हरी झंडी, सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में फिर लौटेंगे छात्र
ABP News
UGC asks to resume offline classes: यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन के आदेश के मुताबिक कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफलाइन क्लासेस शुरू कर सकते हैं.
UGC grants permission to open all colleges and varsities: यूजीसी (UGC) ने सभी कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज में ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग University Grants Commission) ने कहा है कि सभी उच्च शिक्षा संस्थान ऑफलाइन क्लासेस अपनी सहूलियत और कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए शुरू कर सकते हैं. यूजीसी ने ये भी कहा कि वे क्लासेस किस मोड में संचालित करना चाहते हैं, यानी ऑफलाइन, ऑनलाइन या ब्लंडेड मोड, ये उनका अपना चुनाव है. इसी तरह वे किसी भी मोड में परीक्षाएं भी आयोजित कर सकते हैं.
कोविड नियमों का रखना होगा ध्यान –
More Related News