
UGC चेयरमैन का बड़ा ऐलान, इसी अकादमिक सत्र से होगी CUET परीक्षा, आवेदन शुरू
Zee News
CUET Exam: सत्र 2022-2023 से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए भी साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) आयोजित कराने का फैसला किया गया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने यह फैसला लिया है.
नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस साल (सत्र 2022-2023) से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए भी साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) आयोजित कराने का फैसला किया है. यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
सीयूईटी के अंक अनिवार्य होंगे यह फैसला तब आया है जब हफ्तों पहले यूजीसी प्रमुख ने ऐलान किया था कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी के अंक अनिवार्य होंगे, न कि 12वीं कक्षा के अंक तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय अपने न्यूनतम पात्रता मानदंड तय कर सकते हैं.
More Related News