
UGC अध्यक्ष ने CUET को लेकर बताया आगे का प्लान, एग्जाम के बारे में ये कहा
Zee News
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) के बारे में कई जानकारियां साझा कीं. उन्होंने कहा कि सीयूईटी पूरी तरह से 12वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा. इसमें 11वीं के पाठ्यक्रम से जुड़ा कोई भी प्रश्न नहीं पूछा जाएगा.
नई दिल्लीः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) के बारे में कई जानकारियां साझा कीं. उन्होंने कहा कि सीयूईटी पूरी तरह से 12वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा. इसमें 11वीं के पाठ्यक्रम से जुड़ा कोई भी प्रश्न नहीं पूछा जाएगा. इसके साथ ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) 2023 से साल में दो बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) आयोजित करने पर विचार करेगा.
सभी राज्यों को पत्र भेजेगा यूजीसी उन्होंने बताया कि आयोग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों को पत्र लिखकर स्नातक प्रवेश के लिए सीयूईटी को अपनाने के लिए सार्वजनिक वित्त पोषित विश्वविद्यालयों को तैयार करने का आग्रह करेगा. यूजीसी प्रमुख इस मुद्दे पर सभी राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से भी मुलाकात करेंगे और परीक्षा के बारे में उनके प्रश्नों का समाधान करेंगे.