
Udhampur-Durg Express Coaches: MP के मुरैना में उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, बोगियां जलीं, Video
ABP News
मुरैना में हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस की दो कोच में शुक्रवार को आग लग गई. भारतीय रेलवे के मुताबिक, आग ट्रेन के ए1 और ए2 कोच में लगी.
Udhampur-Durg Express: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना में हेतमपुर रेलवे स्टेशन (Hetampur Railway Station) के पास उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (Udhampur-Durg Express) की दो कोच में शुक्रवार को आग लग गई. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के मुताबिक, आग ट्रेन के ए1 और ए2 कोच में लगी. राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. सभी यात्रियों को बचा लिया गया है.
नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ शिवम शर्मा ने कहा, 'उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस के ए1 और ए2 डिब्बों में हेतमपुर रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद आग लगने की सूचना मिली. किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.'