
Uddhav Thackeray Birthday: किंगमेकर से किंग की भूमिका तक पहुंचने वाले उद्धव ठाकरे का जन्मदिन आज, जानें- कैसे विरोधियों को साथ लेकर चलने वाले नेता की छवि बनाई
ABP News
किंगमेकर से किंग की भूमिका में आए उद्धव ठाकरे जब राजनीति करने पर उतारू हुए तो अपने धुर विरोधी कांग्रेस-एनसीपी को भी अपने साथ मिला लिया. महाराष्ट्र की राजनीति करने वाले ठाकरे को अब किंग की भूमिका...
"मेरे हिंदुत्व को आपके सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं है." ये बयान किसी छोटे और मंझौले कद के नेता का नहीं बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का है जिन्होंने राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को लिखे एक पत्र के जवाब में ऐसा कहा था. साल 2020 के अक्टूबर महीने में मंदिरों को खोलेने को लेकर राज्यपाल ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से पूछा था, "क्या आपने हिंदुत्व छोड़ दिया है और धर्मनिरपेक्ष हो गए हैं?" मुख्यमंत्री ठाकरे का यह बयान विपक्षी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह बताने के लिए काफी है कि हिंदुत्व की धार पर राजनीति के मैदान में उतरी शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने के बाद भी अपने 'हिंदुत्व' के एजेंडे पर लगातार कायम है.More Related News