Uddhav Thackeray: मुख्यमंत्री के कार्यकाल दो साल पूरे होने पर बोले उद्धव ठाकरे- सरकार ने आपदा को अवसर में बदला
ABP News
Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में आपदा को अवसर में बदल दिया.
Uddhav Thackeray Completes Two Years: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार के दो साल के कार्यकाल का ज्यादातर हिस्सा कोविड-19 के प्रबंधन में बीता और महा विकास आघाड़ी (एमवीए) इस आपदा को अवसर में बदलने में कामयाब रही. बतौर मुख्यमंत्री दो साल पूरे करने के अवसर पर दिए गए एक बयान में ठाकरे (61) ने उनकी सरकार के सभी प्रयासों में उनका समर्थन करने के लिए लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि यह “जनता की सरकार” है. ठाकरे रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद से एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, “मानव निर्मित और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान हम घबराए नहीं और हमारा ध्यान आम आदमी के कल्याण पर रहा. पिछले दो वर्ष का अधिकांश हिस्सा कोविड-19 प्रबंधन में चला गया. संकट को अवसर में बदलने में हम सफल हुए.” उन्होंने दावा किया कि दो साल पहले की स्वास्थ्य, चिकित्सा सुविधाओं और अवसंरचनाओं में और अब बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलता है.