UDAN Scheme: उड़ान योजना की एक और सफलता, जबलपुर को मिली देश के चार महानगरों से सीधी कनेक्टिविटी
ABP News
UDAN Scheme: एयरलाइंस इंडिगो ने केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए अब मध्य प्रदेश के जबलपुर को चार प्रमुख शहरों से जोड़ने की घोषणा की है.
UDAN Scheme: 20 अगस्त से इंडिगो एयरलाइंस जबलपुर से मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और इंदौर के लिए फ्लाइट्स शुरू करेगी. इन चारों शहरों से जबलपुर के लिए आने और जाने की फ्लाइट्स चलेंगी. इन फ्लाइट्स की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. ये सभी आठों फ्लाइट डेली फ्लाइट होंगी. उड़ान योजना के अंतर्गत छोटे शहरों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ा जा रहा है. एयरलाइंस इंडिगो ने केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए अब मध्य प्रदेश के जबलपुर को चार प्रमुख शहरों से जोड़ने की घोषणा की है. हवाई मार्ग से देश के महानगरों को छोटे शहरों से जोड़ने के क्रम में इंडिगो के लिए जबलपुर 69वां डेस्टिनेशन है. इंडिगो के चीफ स्ट्रेटजी एंड रेवेन्यू ऑफिसर संजय कुमार ने कहा है कि जबलपुर से इंडिगो की उड़ानों से जबलपुर और आसपास के शहरों में व्यापार और पर्यटन बढ़ेगा.More Related News