Udaipur Murder: उदयपुर हत्याकांड केस में 3 और गिरफ्तार, हिरासत में 10 लोग, देखें अपडेट
AajTak
उदयपुर में बेरहमी से मार दिए गए कन्हैया की मौत पर परिजनों और गांव वालों का गुस्सा फूटा है. लोगों ने नारेबाजी की है, प्रदर्शन किया है. मजहब के नाम पर अंधे हो गए दो कट्टरपंथी ने कन्हैया को बेरहमी से मारा. इस जघन्य वारदात का वीडियो बनाया और बिना किसी हिचक और खौफ के वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया, इस दिल दहला देने वाली घटना पर गहलोत सरकार को जवाब देना मुश्किल हो रहा है. कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. गहलोत सरकार ने इस पर बैठक बुलाई है तो उधर जांच के लिए एनआईए की टीम उदयपुर पहंच गई है.
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.
कल यानी सोमवार से शुरू हो रहे संसद के महत्वपूर्ण शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है और उनसे कहा गया है कि वे संसद के सत्र को सुचारू रूप से चलने दें. विपक्ष पहले से ही हंगामा करने की तैयारी में है और उसके पास लंबी चौड़ी मुद्दों की लिस्ट है. देखें VIDEO