Udaan Free Sanitary Napkins Scheme: मुफ्त सैनेटरी नैपकिन योजना के लिए सोशल मीडिया छाई गहलोत सरकार, जानें बॉलीवुड हस्तियों ने क्या कहा
ABP News
Rajasthan Udaan : मुफ्त सैनेटरी नैपकिन योजना के लिए गहलोत सरकार की काफी सराहना हो रही है. सरकार की इस पहल के लिए तारीफ करने में बॉलीवुड हस्तियां भी पीछे नहीं. जानें पूरा मामला.
Rajasthan Udaan : राजस्थान में वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सरकार जनता को लुभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. गहलोत सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्य सरकार ने न केवल सरकार के कार्यों की समीक्षा की बल्कि नई योजनाओं की भी घोषणा की है, जिसमें गहलोत सरकार की ओर से शुरू की गई उड़ान योजना की काफी वाहवाही हाे रही है. तारीफ करने में बॉलीवुड हस्तियां भी पीछे नहीं. बॉलीवुड निर्माता- निर्देशक फरहान अख्तर ने ट्वीट कर गहलोत सरकार की प्रशंसा की है. वहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी ट्वीट कर राजस्थान सरकार के इस पहल की सराहना की है.
Laud the #UdaanScheme by CM of Rajasthan @ashokgehlot51 ji to provide young girls and women with free sanitary napkins and further the initiative of good, safe and proper menstrual hygiene. Kudos. 👍🏽👍🏽@MardOfficial