![Uber Shuttle Service: कोरोना के बीच ऑफिस जाने वालों के लिए Uber ने शुरू किया कॉरपोरेट शटर सर्विस, जानें कहां मिलेगी सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/22838d5b3b6c114466e4e871c95fab2d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Uber Shuttle Service: कोरोना के बीच ऑफिस जाने वालों के लिए Uber ने शुरू किया कॉरपोरेट शटर सर्विस, जानें कहां मिलेगी सुविधा
ABP News
कोरोना महामारी के प्रसार को कम होता देख अब वर्क फ्रॉम होम पर काम करने वाले लोगों को कंपनी ऑफिस बुला रही है. इस देखते हुए ही Uber ने ऑफिस कर्मचारियों के लिए स्पेशल कॉर्पोरेट शटल सर्विस शूरू की है.
भारत में कोरोना महामारी ने जमकर तांडव मचाया था, पर अब धीरे-धीरे इसका प्रकोप कम हो रहा है, और पूरे देश में तेजी से वैक्सीन प्रोग्राम चलाया जा रहा है. कोरोना महामारी के प्रसार को कम होता देख अब वर्क फ्रॉम होम पर काम करने वाले कर्माचारियों को कंपनी ऑफिस बुला रही है. इस देखते हुए ही Uber ने ऑफिस कर्मचारियों के लिए स्पेशल कॉर्पोरेट शटल सर्विस शूरू की है, जिससे वह कर्मचारियों को ऑफिस से घर और घर से ऑफिस जाने की सुविधा देगी.
Uber का कहना है कि स्पेशल टैक्सी सैनिटाइज्ड और पूरी तरह से कर्मचारियों के लिए सुरक्षित होगा. कॉरपोरेट शटल एक कस्टमाइज्ड कम्यूट सर्विस है जो उबर इंडिया कई कंपनियों को दे रही है. एक गाड़ी में 10-50 लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है.