Uber Ola Hikes Prices: महंगे पेट्रोल डीजल और सीएनजी का असर, Uber-Ola की सवारी हुई महंगी
ABP News
Ola Uber Hikes Prices: उबर ओला ने अपने कैब में राइडिंग महंगी कर दी है. लेकिन इन कैब के ड्राइवर इससे संतुष्ट नहीं है. वे और कीमतें बढ़ाये जाने के लिए दवाब बना रहे हैं.
Ola Uber Hikes Prices: खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों से साफ हो गया है कि खाने पीने की चीजों की कीमतें आसमान छू रही है. लेकिन अब दफ्तर आने जाने से लेकर ट्रैवल करना भी भी महंगा हो गया है. पेट्रोल डीजल और सीएनजी के दामों में बेहताशा बढ़ोतरी के चलते ऐप बेस्ड कैब एग्रीगेटर कंपनियों ने किराये में बढ़ोतरी कर दी है. जिसके चलते आम लोगों बजट बिगड़ने वाला है. Ola और Uber ने किराये बढ़ा दिए हैं. दोनों ही कंपनियों ने कैप किराये में 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.
कैब की सवारी हुई महंगीउबर ने एक बयान कर कहा था कि, ईंधन तेल की बढ़ती कीमतें 'चिंता पैदा कर रही हैं' और कंपनी 'इसे देखते हुए आगे और जरूरी कदम उठाएगी.' उबर इंडिया एंड साउथ एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस प्रमुख नीतीश भूषण ने कहा कि 'ड्राइवरों से फीडबैक लिया गया है और हमारा मानना है कि तेल की बढ़ती कीमतें चिंता पैदा कर रही हैं. ड्राइवरों को ऐसे वक्त में राहत पहुंचाने के लिए, उबर ने दिल्ली-एनसीआर में 12 फीसदी तक किराया बढ़ाने का फैसला किया है. उबर ने ये भी साफ किया है कि तेल की कीमतों पर उसकी नजर बनी रहेगी और हालात को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा.