![UAN-Aadhaar Linking: घर बैठे ऐसे करें Aadhaar को EPF खाते से लिंक, 1 सितंबर तक कर लें ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/310f07764ddbe14438bc13aebd0bbd0a_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UAN-Aadhaar Linking: घर बैठे ऐसे करें Aadhaar को EPF खाते से लिंक, 1 सितंबर तक कर लें ये काम
ABP News
अगर आपने आधार को EPF अकाउंट से अभी तक नहीं लिंक किया हैं तो तुरंत ये काम कर लें. आधार को ईपीएफ खाते से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लिंक किया जा सकता है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ईपीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए आधार नंबर के साथ पीएफ अकाउंट और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को लिंक करने की समय सीमा को तीन महीने (1 जून से 1 सितंबर 2021) तक के लिए बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले ईपीएफओ ने आधार-यूएएन लिंकिंग की समय सीमा 1 जून तय की थी. अगर आपने आधार को EPF अकाउंट से अभी तक नहीं लिंक किया हैं तो तुरंत ये काम कर लें. आधार को ईपीएफ खाते से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लिंक किया जा सकता है.More Related News