
UAE से भारत के 13 शहरों के लिए हवाई किराया सस्ता, इस एयरलाइंस ने टिकट के दाम किए कम
ABP News
UAE: एयर अरबिया (Air Arabia) ने भारत के जिन शहरों के लिए कम कीमत पर उड़ान सेवा शुरु की है उनमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, बैंगलोर, अहमदाबाद, गोवा, कालीकट, कोच्चि, कोयंबटूर और नागपुर शामिल है.
UAE India Low Airfares: संयुक्त अरब अमीरात से भारत की यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. हवाई किराए में काफी कमी की गई है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एयर अरबिया (Air Arabia) ने अपनी उड़ान के लिए एक स्पेशल प्राइस स्कीम (Special Price Scheme) पेश की जिसके तहत किराया काफी सस्ता हो गया है. इस स्कीम में यूएई से एकतरफा यात्रा के लिए भारत के 13 शहरों को शामिल किया गया है. भारत के 13 शहरों के लिए करीब 250 दिरहम यानी करीब 5,096 रुपए हवाई किराए के रूप में चुकाना होगा.
UAE से भारत के 13 शहरों के लिए हवाई किराया सस्ता
More Related News