![UAE में जोश में आए पाकिस्तानियों को अपने ही दूतावास ने चेताया](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/4098/production/_124163561_gettyimages-187238561.jpg)
UAE में जोश में आए पाकिस्तानियों को अपने ही दूतावास ने चेताया
BBC
यूएई में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी काम करते हैं. दुबई स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है.
बीते सप्ताह अपनी सरकार गिरने के बाद इमरान ख़ान ने समर्थकों से अपील की थी कि वे सड़कों पर उतरें और नई सरकार का विरोध करें.
इस अपील के बाद पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दूसरे मुल्कों में भी इमरान ख़ान के समर्थन में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ यानी पीटीआई कार्यकर्ताओं ने रैलियां कीं. दोहा और दुबई में भी रैलियां हुईं.
रविवार को लंदन में रह रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के आवास के बाहर भी प्रदर्शन हुए.
हालाँकि, अब दुबई में पाकिस्तान के दूतावास ने अपने ही लोगों को चेतावनी दी है. दूतावास ने स्पष्ट कर दिया है कि दुबई में रह रहे पाकिस्तानियों को यहीं के क़ानून का पालन करना होगा वरना उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई हो सकती है.
More Related News