![UAE में भारतीय ड्राइवर के हाथ लगा जैकपॉट, एक झटके में कमाए 40 करोड़](https://c.ndtvimg.com/2019-04/vo2uj10g_jackpot_625x300_17_April_19.jpg)
UAE में भारतीय ड्राइवर के हाथ लगा जैकपॉट, एक झटके में कमाए 40 करोड़
NDTV India
चालक और विभिन्न देशों के उसके नौ सहयोगियों ने दो करोड़ दिरहम (करीब 40 करोड़ रुपए) की लॉटरी जीत ली. केरल निवासी और अबु धाबी में चालक का काम करने वाला रंजीत सोमराजन पिछले तीन साल से टिकट खरीद रहा था.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 37 वर्षीय एक भारतीय चालक और विभिन्न देशों के उसके नौ सहयोगियों ने दो करोड़ दिरहम (करीब 40 करोड़ रुपए) की लॉटरी जीत ली. ‘खलीज टाइम्स' ने शनिवार को बताया कि केरल निवासी और अबु धाबी में चालक का काम करने वाला रंजीत सोमराजन पिछले तीन साल से टिकट खरीद रहा था. मीडिया रिपोर्ट में सोमराजन के हवाले से कहा गया, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा जैकपॉट (लॉटरी में सबसे अधिक धन जीतना) लगेगा. मुझे लगा था कि मैं दूसरे या तीसरे स्थान की लॉटरी जीत सकता हूं.''More Related News