UAE ने भारत से पैसेंजर ट्रैवल बैन पर ढील दी, ट्रांजिट फ्लाइट्स पर भी रोक हटी
The Quint
Coronavirus Travel: यूएई ने भारत, पाकिस्तान, नाइजीरिया समेत छह देशों की फ्लाइट्स पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है. UAE have eased travel restrictions from India and have also allowed transit flights.
यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (UAE) ने भारत, पाकिस्तान, नाइजीरिया समेत छह देशों की फ्लाइट्स पर लगे प्रतिबंध में छूट दी है. नेशनल इमरजेंसी एंड क्राइसिस मैनेजमेंट अथॉरिटी (NCEMA) ने बताया कि ये प्रतिबंध 5 अगस्त से हटाया जाएगा.कोरोना वायरस महामारी के कारण UAE ने कई एशियाई और अफ्रीकी देशों की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी.भारत से UAE की यात्रा पर प्रतिबंध अभी भी लागू है, लेकिन वो भारतीय जिनके पास वैध रेसीडेंसी परमिट है और यात्रा से कम से कम 14 दिन पहले पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं, उन्हें छूट दी गई है.UAE सरकार ने कुछ कैटेगरी में उन लोगों को भी छूट दी है, जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है. इस कैटेगरी में मेडिकल वर्कर, स्कूल और यूनिवर्सिटीज के टीचर्स, स्टूडेंटस शामिल हैं. इन पैसेंजर्स को ट्रैवल के लिए पहसे ऑनलाइन एंट्री परमिच के लिए अप्लाई करना होगा.ADVERTISEMENTNCEMA ने ट्विटर पर बताया कि जिन देशों में फ्लाइट्स पर प्रतिबंध की गई हैं, वहां से ट्रैवल करने वाले पैसैंजर 5 अगस्त से वहां के एयरपोर्ट से ट्रांजिट कर सकेंगे. पैसेंजर्स को फ्लाइट से 72 घंटे पहले तक नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी.पैसेंजर्स को फाइनल डेस्टिवेशन अप्रुवल भी दिखाना होगा. प्रशासन ने कहा कि डिपार्चर एयरपोर्ट ट्रांजिट पैसेंजर्स के लिए अलग लाउंज रखेगा.भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए दुबई के लिए फ्लाइट्स पर 22 अप्रैल को रोक लगाई गई थी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News