![UAE ने भारत से आने वाले यात्रियों के लिए 'वीजा-ऑन-अराइवल' को अस्थायी रूप से किया निलंबित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/f8ce2558fd63b26e6c53809d8b7ada3f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UAE ने भारत से आने वाले यात्रियों के लिए 'वीजा-ऑन-अराइवल' को अस्थायी रूप से किया निलंबित
ABP News
यूएई जाने वाले भारतीय यात्रियों के लिए 'वीजा-ऑन-अराइवल' सुविधा को अस्थाई रूप से निलंबित किया.
नई दिल्ली: भारत से यूएई जाने वाले यात्रियों के लिए "वीजा-ऑन-अराइवल" सुविधा को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही वो लोग भी इसका उपयोग नहीं कर सकेंगे जो पिछले दो हफ्ते से भारत में हैं. दरअसल संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय वाहक एतिहाद एयरवेज ने एक सवाल का जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा कि, "यूएई के अधिकारियों ने पिछले 14 दिनों में भारत से आने वाले या भारत में रह रहे यात्रियों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, हम अपनी वेबसाइट को अपडेट करने के लिए काम कर रहे हैं, कृपया नए नियमों के लिए https://bit.ly/TravelGuideEN इस लिंक को चेक करें."More Related News