
UAE ने भारत से आने वाले यात्रियों के लिए 'वीजा-ऑन-अराइवल' की सुविधा अस्थायी तौर पर रोकी
NDTV India
संयुक्त अरब अमीरात की ओर से यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों ने इस महीने की शुरुआत में यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी है.
भारत से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) आने वाले यात्री, यहां तक कि वे यात्री जो पिछले दो हफ्ते से भारत में रहे हों, "वीजा ऑन अराइवल (Visa-On-Arrival)" की सुविधा नहीं ले सकेंगे. यूएआई की सरकारी एयरलाइन कंपनी एतिहाद एयरवेज ने यह जानकारी दी. हालांकि, इस फैसले के पीछे के कारण के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.More Related News