![UAE ने भारतीय यात्रियों के लिए वीजा ऑन अराइवल सुविधा को किया निलंबित](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2019-07%2Fed499eaa-b0c4-4eca-ab01-756297b92b9c%2F177a1920190717200320_l.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
UAE ने भारतीय यात्रियों के लिए वीजा ऑन अराइवल सुविधा को किया निलंबित
The Quint
UAE:UAE ने भारतीय यात्रियों के लिए आगमन पर वीजा सेवा अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. UAE temporarily suspends visa on arrival for travelers arriving from India
एतिहाद एयरवेज के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात में अधिकारियों ने पिछले 14 दिनों में भारत से आने वाले या भारत लौटने वाले यात्रियों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.एतिहाद एयरलाइन ने दी जानकारीएतिहाद एयरलाइन ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि, "विगत 14 दिनों में भारत से आने वाले सभी यात्रियों के लिए वीजा आन अराइवल की सुविधा को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया."3 अगस्त को यूएई ने भारत समेत छ: देशों के लिए यात्रियों को लेकर प्रतिबंध हटा लिया था. यह प्रतिबंध भारत सहित पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, नाइजीरिया और युगांडा के लिए हटाया गया था. NCEMA ने क्या कहानेशनल इमरजेंसी एंड क्राइसिस मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कहा था कि " इन श्रेणियों में वैध रेजिडेंसी परमिट वाले लोग शामिल हैं. जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हों.ADVERTISEMENTNCEMA, संयुक्त अरब अमीरात में एक नोडल एजेंसी है, जो अन्य देशों सभी यात्रा के मामले में Covid-19 से संबधित छूट देती है और यात्रियों को यात्रा मानदंडों के बारे में सूचित करती है. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News