
UAE और Oman में होगा T20 World Cup, फैंस ने लिए मजे, कहा- 'काश हमारा Exam भी विदेश में हो जाता'
Zee News
यूएई (UAE) और ओमान (Oman) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) की मेजबानी मिलने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर मजे लिए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खतरे के मद्देनजर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) की मेजबानी भारत (India) के हाथों से फिसल गई है, लेकिन इसका आयोजन बीसीसीआई (BCCI) के ही हाथों में होगा. NEWS : BCCI to host ICC T20 World Cup in UAE & Oman काश हमारी परीक्षा भी विदेश में हो जाती मेने तो सारी तेयरी कर ली थी T20 World Cup shifted to UAE and Oman with BCCI remaining the hosts. Westindian looking to another T20 world cup Mission T20 World Cup after IPL now T20 World Cup shifted to UAE आईसीसी (ICC) ने ऐलान किया है कि टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की मेजबानी यूएई (UAE) और ओमान (OMAN) को मिल गई है. 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 4 वेन्यू सेलेक्ट किए गए है. मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium), अबू धाबी (Abu Dhabi) का शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium), शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड (Oman Cricket Academy Ground) में खेले जाएंगे. More Details ICC announce that the T20 World Cup will be held in the UAE and Oman from 17th October. — shakir Ansari (@shakirA82540762) — Ajinkya Dhamdhere (@ajinkyasd) — SYED (@syedMHRkhan) — R A T N I S H (@LoyalSachinFan) — Savage (@CutestFunniest)More Related News