![U Mumba vs UP Yoddha Live Streaming: यू मुंबा के लिये 'करो या मरो' का मुकाबला, यहां देखें लाइव मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/f7a3e778195efbc1f9224bbfdc3bf66f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
U Mumba vs UP Yoddha Live Streaming: यू मुंबा के लिये 'करो या मरो' का मुकाबला, यहां देखें लाइव मैच
ABP News
UP Yoddha vs U Mumba Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग में आज यूपी योद्धा और यू मुंबा की टीमें आमने-सामने होंगी.
PKL 2021 UP Yoddha vs U Mumba Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग में प्लेऑफ्स में पहुंचने की दौड़ बेहद रोचक हो गई है. लीग की 12 में से 6 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. अब तक महज पटना पायरेट्स की जगह प्लेऑफ्स में तय हुई है. बाकी 5 जगह के लिए 8 टीमों में कांटे की टक्कर है. इन्हीं में यूपी योद्धा (UP Yoddha) और यू मुंबा (U Mumba) भी शामिल हैं.
यू मुंबा को अगर टॉप-6 में जगह बनाना है तो उसे बाकी बचे अपने दोनों मुकाबले हर हार में जितना होंगे, साथ ही अन्य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. उधर, यूपी योद्धा का यह आखिरी मुकाबला है. यूपी की टीम इस मैच को जीतकर टॉप-6 में अपनी जगह पक्की कर लेगी लेकिन अगर वह हार जाती है तो उसे भी अन्य मैचों के नतीजों के आधार पर प्लेऑफ में जगह मिलेगी. ऐसे में आज होने जा रहा यह मुकाबला बेहद खास रहेगा. इन दो टीमों की भिड़ंत आज कब और कहां देखना है, यहां पढ़ें..