
U-19 WC: पांचवी बार अंडर19 क्रिकेट विश्वकप अपने नाम करने पर पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई, कहा- गर्व है
ABP News
U-19 WC: इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया ने अंडर19 क्रिकेट विश्वकप के खिताब पर 5वीं बार कब्जा कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए टीम को बधाई दी है.
U-19 WC: टीम इंडिया ने अंडर19 क्रिकेट विश्वकप के खिताब पर 5वीं बार कब्जा कर लिया है. भारत ने इंग्लैंड को फाइनल मैच में 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि युवा क्रिकेटरों पर उन्हें बहुत गर्व है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ICC U19 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा, "युवा क्रिकेटरों पर बहुत गर्व है. क्रिकेटरों नें टूर्नामेंट के माध्यम से काफी मजबूती दिखाई है. उच्चतम स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है."