![U-19 Cricket World Cup: ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हैं तमिलनाडु के राधाकृष्णन, दोनों हाथ से करते हैं गेंदबाजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/85bd81e885a6f20ffa290fabfec551fe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
U-19 Cricket World Cup: ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हैं तमिलनाडु के राधाकृष्णन, दोनों हाथ से करते हैं गेंदबाजी
ABP News
U-19 Cricket World Cup: अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में तमिलनाडु के निवेथन राधाकृष्णन भी शामिल हैं.
U-19 Cricket World Cup: वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 Cricket World Cup) के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में भारतीय मूल के एक खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है. ये खिलाड़ी निवेथन राधाकृष्णन (Nivethan Radhakrishnan) हैं. राधाकृष्णन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए नेट पर गेंदबाजी करते रहे हैं.
19 वर्षीय राधाकृष्णन का परिवार 2013 में तमिलनाडु से सिडनी चला गया था. वे अंडर-16 लेवल पर भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसी साल से उन्होंने तस्मानिया के लिए भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया है. निवेथन राधाकृष्णन उल्टे हाथ के टॉप ऑर्डर बैट्समैन हैं. इसके साथ ही वे दोनों हाथ से गेंदबाजी भी कर सकते हैं. राधाकृष्णन के पिता अन्बु सेल्वन ने ही उन्हें गेंदबाजी करने के लिए प्रोत्साहित किया था. निवेथन शुरुआत में तेज गेंदबाज थे, लेकिन बाद में उन्होंने स्पिन गेंदबाजी करनी शुरू की.