![Typhoon Rai: फिलीपीन में तूफान 'राय' की तबाही, 63 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 112](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/9d6c3e290433ad49ae67354e2bc08cca_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Typhoon Rai: फिलीपीन में तूफान 'राय' की तबाही, 63 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 112
ABP News
Typhoon Rai: बोहोल प्रांत के गवर्नर आर्थर याप ने बताया कि 10 लोग अब भी लापता हैं और 13 लोग घायल हुए हैं. याप ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
Typhoon Rai: फिलीपीन (Philippines) में बोहोल प्रांत के गवर्नर ने रविवार को कहा कि तूफान ‘राय’ (Typhoon Rai) से कम से कम 63 लोगों की मौत हो जाने से देश में इस आपदा से मरने वालों की संख्या 112 हो गई है. बोहोल प्रांत के गवर्नर आर्थर याप (Arthur Yap) ने बताया कि 10 लोग अब भी लापता हैं और 13 लोग घायल हुए हैं. याप ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि संचार संपर्क बाधित होने के कारण 48 शहरों के महापौर में से केवल 33 के साथ उनकी बातचीत हो पाई है. अधिकारी भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं में मरने वालों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.
फिलीपीन के मध्य हिस्से में हुई भारी तबाही
More Related News